logo

मोहल्ले में आता था भीख मांगने, महिला को हो गया प्यार; पति और 6 बच्चों को छोड़ भागी 

RAN_WITH_LOVER.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक महिला के अपने पति और 6 बच्चों को छोड़कर भिखारी के साथ भागने का मामला सामने आया है। 45 वर्षीय राजू ने इस संबंध में अपनी पत्नी राजेश्वरी और भिखारी नन्हे पंडित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजू ने अपनी शिकायत में बताया कि वह हरदोई के हरपालपुर क्षेत्र में अपनी पत्नी और छह बच्चों के साथ रहते हैं। नन्हे पंडित नाम का एक भिखारी उनके मोहल्ले में भीख मांगने आता था और अक्सर राजेश्वरी से बातचीत करता था। दोनों के बीच फोन पर भी बात होने की बात सामने आई है। 

राजू ने बताया कि 3 जनवरी को दोपहर 2 बजे मेरी पत्नी ने मेरी बेटी खुशबू से कहा कि वह बाजार कपड़े और सब्जी लेने जा रही है। लेकिन जब वह देर रात तक नहीं लौटी, तो मैंने हर जगह उसकी तलाश की। मेरी पत्नी घर से उस पैसे के साथ चली गई, जो मैंने भैंस बेचकर कमाए थे। मुझे शक है कि नन्हे पंडित उसे अपने साथ ले गया है। 

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 87 के तहत मामला दर्ज किया है। इस धारा के तहत महिला का अपहरण या जबरन विवाह कराने के इरादे से ले जाने पर 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। हरदोई की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शिल्पा कुमारी ने बताया कि महिला को बरामद कर लिया गया है और उसका बयान दर्ज किया जा रहा है। नन्हे पंडित की तलाश जारी है। 

Tags - Uttar Pradesh News Uttar Pradesh Hindi News Bhikhari Hardoi