logo

विश्व हिंदू परिषद ने बिट्टू बजरंगी से कन्नी काटी, कहा- बजरंग दल का नहीं है बजरंगी

Bittu_Bajrangi-11.jpg

द फॉलोअप डेस्क
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मामले में जिस बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया गया है, उसे अब तक बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा था। लेकिन, अब विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इस तथ्य को नकार दिया है कि बिट्टू बजरंगी का बजरंग दल से कोई ताल्लुक है। VHP ने बयान जारी कर कहा है कि बिट्टू बजरंगी का बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा है।

ट्वीट कर कहा- बजरंग दल का नहीं है बजरंगी, वीडियो की सामग्री भी उचित नहीं

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद (VHP) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से बुधवार (16 अगस्त) को दिन के 11:46 बजे एक ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में लिखा है, “राज कुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी, जिसे बजरंग दल कार्यकर्ता बताया जा रहा है, उसका बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा। उसके द्वारा कथित रूप से जारी किए गए वीडियो की सामग्री को भी विश्व हिन्दू परिषद उचित नहीं मानती।“

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N