logo

क्या सस्ता हुआ, क्या महंगा हुआ; सोना, चांदी, जूता, चप्पल हुई...

लगीसो2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी। मोबाइल और मोबइल चार्जर समेत अन्य उपकरणों पर BCD 15% घटाई गई है। इसके अलावा सरकार ने सोना (Gold) और चांदी (Silver) पर कस्टम ड्यूटी कम करके अब कर दिया है। इसके बाद सोना-चांदी की कीमतें कम हो जाएंगी। इसके अलावा लेदर और फुटवियर पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई। 
क्या हुआ सस्ता
सोना-चांदी सस्ता
प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटी
कैंसर की दवाएं
मोबाइल-चार्जर
मछली का भोजन
चमड़े से बनी वस्तुएं
रसायन पेट्रोकेमिकल
पीवीसी फ्लेक्स बैनर

क्या महंगा हुआ

प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा

हवाई सफर महंगा

सिगरेट भी महंगी हुई

Tags - Budget presented Budget 2024 Budget Nirmala Sitharaman Finance Minister Nirmala Budget worth crores Modi government