logo

दूध से भरी बाल्टी गिर गयी तो राहुल गांधी पर कर दिया केस, क्या है पूरा मामला जानिए

rahul13.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान को लेकर बिहार के समस्तीपुर में एक अनोखा मामला दर्ज किया गया है। यहां रोसड़ा के सोनूपुर गांव के रहने वाले मुकेश चौधरी ने सिविल कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका आरोप है कि राहुल गांधी का "भारत राज्य के खिलाफ लड़ाई" वाला बयान सुनकर उन्हें सदमा लगा है। इससे उनके हाथ से दूध से भरी बाल्टी गिर गई और 5 लीटर दूध बर्बाद हो गया। दूध की कीमत 50 रुपये प्रति लीटर थी। इससे उन्हें कुल 250 रुपये का नुकसान हुआ है। 

बता दें कि मुकेश चौधरी ने राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी से देश की संप्रभुता को खतरा है। हालांकि अभी यह स्प्ष्ट नहीं है कि अदालत ने उनकी याचिका स्वीकार की है या नहीं। 

गौरतलब है कि 15 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस के नए कार्यालय के उद्धाटन के दौरान राहुल गांधी ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनकी लड़ाई सिर्फ भाजपा और आरएसएस से नहीं, बल्कि भारतीय राज्य (इंडियान स्टेट) से भी है। इस बयान पर असम में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Congress Rahul Gandhi fight against the state of India