logo

मन की बात : प्रधानमंत्री ने जिस बाबा शिवानंद की चर्चा की वह आखिर कौन हैं, सुभाष चंद्र बोस से क्या है ताल्लुक

mnn_ki_baat.jpg

दिल्लीः
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात के 87वे एपीसोड में बाबा शिवानंद की चर्चा की । आखिर कौन हैं बाबा शिवानंद आइए जानते हैं। साल 2022 के पद्म पुरस्कारों में सबसे चर्चित रहे 126 साल के (जन्म 8 अगस्त, 1896) बाबा शिवानंद वापस वाराणसी स्थित अपने छोटे से कमरे में रहते हैं। बाबा शिवानंद कहते हैं कि हमने पद्मश्री के लिए कोई सिफारिश और आवेदन नहीं किया। मंत्रालय से फोन आया और कहा गया कि आपको पद्मश्री के लिए चुना गया है तो हमने तुरंत स्वीकार किया। 


पीएम ने दी योग को पहचान 
बाबा शिवानंद कहते हैं कि प्रधानमंत्री ने हमें और योग को पहचान दी, इसका शुक्रगुजार हूं। वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस के काफी करीब रहे हैं। दोनों हमउम्र रहे हैं। दोनों बंगाल से थे और एग्लिन रोड पर ही बाबा रहते थे। इसलिए उनके रिश्ते काफी मधुर रहे हैं। हालांकि उन्हें सुभाष चंद्र बोस से क्या बातचीत हुई यह उन्हें याद नहीं है। आजादी के समय देश के बाहर रहकर विदेशियों को योग सिखाकर अपना भरण-पोषण करते रहे। वह कुल 34 साल तक विदेश में रहे। गांधीजी को भी उन्होंने काफी करीब से देखा है।


आज की गई चर्चा बाबा शिवानंद की फिटनेस की चर्चा
पीएम मोदी ने कहा कि 126 वर्ष की आयु और बाबा शिवानंद की फिटनेस आज देश में चर्चा का विषय है। मैंने सोशल मीडिया पर कई लोगों का कमेंट देखा कि बाबा शिवानंद अपनी उम्र से 4 गुना कम आयु से ज्यादा फिट हैं।  बाबा शिवानंद का जीवन हम सभी को प्रेरित करता है। मैं उनकी दीर्घ आयु की कामना करता हूं। हाल ही में हुए पद्म सम्मान समारोह में आपने बाबा शिवानंद जी को जरूर देखा होगा।126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा और मैंने देखा पलक झपकते ही वो नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे. मैंने भी बाबा शिवानंद जी को झुककर प्रणाम किया।