logo

ऐतिहासिक उछाल के साथ सोने की कीमत 89,400 रुपये के पार, चांदी में भी 2 हजार का इजाफा

55665.jpg

द फॉलोअप डेस्क
सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की भारी लिवाली के बीच सोने की कीमत 1,300 रुपये बढ़कर 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है, जो अब तक के उच्चतम स्तर पर है। यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी है। बता दें कि गुरुवार को सोने की कीमत 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। जबकि अब 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। पिछले दिन की तुलना में यह 1,300 रुपये अधिक था।इस संबंध में कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक, कॉमेक्स सोने की वायदा कीमत ने लगातार तीसरे दिन अपनी तेजी बनाए रखी। साथ ही 2,960 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। जानकारी हो कि यह लगातार सातवां सप्ताह है, जब सोने में तेजी बनी हुई है। वहीं, अगस्त 2020 के बाद से यह सबसे लंबा समय है जब इसमें लगातार उछाल देखा गया है।

मालूम हो कि सोने की तरह ही चांदी की कीमत भी कम नहीं रही। शुक्रवार को चांदी की कीमत 2,000 रुपये बढ़कर 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है, जो 4 महीने का उच्चतम स्तर है। जबकि गुरुवार को चांदी की कीमत 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी। कीमतों में आए इस भारी इजाफे से यह बात साफ है कि सोने और चांदी दोनों की मांग में फिलहाल जोरदार तेजी आई हुई है।

Tags - Hike in Prices Kotak Securities Gold Rate Silver Rate India Bullion and Jewellers Association National News Latest News Breaking News