द फॉलोअप डेस्कः
राजस्थान के जैसलमेर जिले के गांव केहर फकीर की ढाणी देवीकोट निवासी एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। महिला को 7 वर्षों बाद बच्चा हुआ है। उसका प्रसव जैसलमेर के राजकीय श्री जवाहर अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए हुआ। महिला को दो लड़के और एक लड़की हुई है। महिला जमाला और उनके पति गुलशन खां पिछले काफी समय से संतान सुख से वंचित थे। उन्होंने कई बड़े अस्पतालों में इलाज करवाने की कोशिश की, जिनमें जोधपुर, अहमदाबाद और ओडिशा जैसे शहरों के अस्पताल भी शामिल थे, लेकिन कोई असरदार उपचार नहीं मिल पाया। अंत में उन्होंने जैसलमेर के राजकीय श्री जवाहर अस्पताल में प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण कुमार वर्मा से परामर्श लिया। डॉक्टर वर्मा के उपचार के बाद जमाला ने 22 जनवरी को तीन बच्चों को जन्म दिया।
इस सफल ऑपरेशन के बाद, जमाला और उनके बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है और सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. महिला के परिवारजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल की टीम को धन्यवाद दिया और उनके कार्य की सराहना की है. महिला के पति गुलशन खां ने कहा, 'हमारे लिए यह पल अविस्मरणीय है, क्योंकि हम काफी समय से संतान की प्रतीक्षा कर रहे थे और डॉक्टर वर्मा और उनकी टीम ने इस दुआ को साकार कर दिया।