logo

सोनिया के बाद अमित शाह से भी दिल्ली में मिले हेमंत सोरेन

4210news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन कल से दिल्ली में हैं। उन्होंने कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाक़ात की है। सोनिया से भेंट की वजह झारखंड में मन्त्रिमण्डल विस्तार बताई जा रही है। क्योंकि कांग्रेस कोटे से अभी एक और मंत्री बनना बाकी है। प्रह्लाद जोशी से उनकी मुलाकात के पीछे
 कोल ब्लॉक्स के सिलसिले में सहयोग का आग्रह है। अब उनके गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह से मिलने की सूचना आ रही है। फिलहाल इसे शिष्टाचार भेंट ही बताया गया है।



ये भी पढ़ें.....

प्रह्लाद से भी मिले हेमंत, कॉल ब्लॉक्स परिचालन पर बातचीत
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य में कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कोल ब्लॉक्स का जल्द परिचालन शुरू करने में मदद देने की गुजारिश की। साथ ही, झारखंड का राजस्व बढ़ाने और राज्य के लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए खनिज संसाधनों का समुचित उपयोग करने में भी अपना सहयोग देने की गुजारिश की।