logo

सीएम के काफिले पर पथराव मामले के बाद डीजीपी बोले, दोषियों के तोड़ दिए जाएंगे हाथ-पैर

3810news.jpg
द फ़ॉलोअप टीम, रांची 
रांची के किशोरगंज इलाके में सोमवार को सीएम के काफिले पर पथराव होने के बाद कई देर तक हंगामा जारी रहा था। इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। झारखंड के डीजीपी एमपी राव ने सख्ती दिखते हुए बताया कि इस हमले में उनका एक इंस्पेक्टर बहुत ही बुरी तरह से घायल हुआ है। यह मुख्यमंत्री के खिलाफ एक बड़ी साजिश थी और इसमें जो लोग भी शामिल थे उनके उपर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि वह जीवन में कभी भी ऐसी गलती नहीं करेंगे।

कहा सीएम के खिलाफ रची गयी है साजिश 
सीएम के काफिले पर पथराव की घटना को लेकर झारखंड के डीजीपी एमवी राव बेहद आक्रोशित दिखे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिश रची गई थी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा रहा है। डीजीपी ने यहां तक कहा कि अगर आगे इस तरह की कोई भी कार्रवाई हुई तो मौके पर ही उपद्रवियों के हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे। सीएम के काफिले पर हमले के बाद रांची पुलिस की कार्रवाई बेहद तेज हो गई है। मौके से मिले वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही है। वीडियो फुटेज से पहचान कर उपद्रवियों को दबोचा जा रहा है।