logo

बाबूलाल मरांडी ने हेमत सोरेन को चेताया, नहीं सुधरी सरकार तो गिरा दी जाएगी

4280news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
पूर्व सीएम और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर धावा बोलते हुए कहा है कि अगर शासन व्‍यवस्‍था में सुधार नहीं आया तो धक्का देकर गिरा देंगे सरकार। बाबूलाल ने कहा कि राज्य सरकार काम करने में विफल है। झारखंड में विधि व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गयी है आगे भी अगर राज्य में यही सरकार रही तो झारखण्ड पूरी तरह पिछड़ जाएगा। अपराधियों का मनोबल बढ़ता जाएगा। हालात राज्य अलग होने के पहले जैसे हो गए हैं। विकास की योजनाओं से राज्य को पटल पर लाने में विफल है। सरकार बेहतर काम नहीं करती है तो ऐसी सरकार की जरूरत ही क्यों है। 

नेता प्रतिपक्ष मामले में क्या कहते है बाबूलाल 
दलबदल मामले में बाबूलाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष हेमंत सोरेन और जेएमएम के इशारे पर काम कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि अगस्त 2020 में विधानसभा अध्यक्ष ने नोटिस दिया था।  हम हाई कोर्ट गए और कोर्ट ने भी विधानसभा अध्यक्ष को कहा कि आपने गलत किया है।  इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट गए। विधानसभा अध्यक्ष को सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट जाने को कहा।  इससे पता चलता है कि विधानसभा अध्यक्ष की क्या मंशा है। वह हेमंत सोरेन की दबाव में है।