धनबाद
IIT (ISM) धनबाद के छात्र सौरव शक्ति ने संस्थान का नाम रोशन किया है। मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के इस छात्र को जापान की प्रतिष्ठित कंपनी ऑफ कैंपस ऑमेजन जापान से 1.20 करोड़ रुपये सालाना का जॉब ऑफर मिला है। यह ऑफर उन्हें ऑन-कैंपस प्लेसमेंट के ज़रिए मिला, जो अब तक के प्लेसमेंट में सबसे बड़े पैकेजों में से एक माना जा रहा है। उनकी पोस्टिंग टोकियो मे होगी।
सौरव बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज से आते हैं। उनके पिता सुषील कुमार कृषि व्यवसाय से जुड़े हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। सौरव चार भाइयों में सबसे बड़े हैं। उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई फारबिसगंज से और 12वीं नवोदय विद्यालय, पूर्णिया से की थी।
2021 में IIT धनबाद में हुआ दाखिला
सौरव ने 2021 में JEE के ज़रिए IIT (ISM) धनबाद में दाखिला लिया। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने कैंपस की विभिन्न गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी की। उनका कहना है कि यहां के प्रोफेसर, खासकर प्रो. धीरज कुमार और अन्य शिक्षकों ने उन्हें प्रेरित किया और आत्मविश्वास बढ़ाया।
आने वाले समय में रिसर्च की इच्छा
सौरव का कहना है कि वह आने वाले दो वर्षों तक कंपनी में काम करेंगे, और फिर यूनिवर्सिटी जाकर रिसर्च (PhD) करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि फाइंडन एयर की वर्क कल्चर, टेक्नोलॉजी और रिसर्च अप्रोच ने उन्हें प्रभावित किया, इसलिए उन्होंने जापान की इस कंपनी को चुना। IIT (ISM) धनबाद के लिए यह उपलब्धि एक बड़ी कामयाबी है। प्लेसमेंट सेल को उम्मीद है कि इस तरह की सफलता अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देगी और आने वाले वर्षों में और भी ऊँचे पैकेज देखने को मिलेंगे।