logo

टाटाकर्मी के घर में लाखों की चोरी, पुलिस को चोरों की तलाश

2684news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद:
जामाडोबा के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। जामाडोबा टू पिट्स जूता गेट के निकट रहनेवाले टाटाकर्मी दीनानाथ विश्वकर्मा के बरामदे की बालकनी में लगी सीमेंट की जाली तोड़कर आवास से चोरों ने शनिवार की सुबह 20 हजार नकद, जेवरात समेत साढ़े तीन लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। सूचना पाकर जोड़ापोखर थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। 

गृहस्वामी छठघाट गए हुए थे
घटना के समय टाटाकर्मी व उनका परिवार काली मेला दामोदर नदी घाट पर अ‌र्घ्य देने गए थे। जब वे लौट कर आए तो घर में चोरी का पता चला। चोरों ने घर से 20 हजार रुपये, आलमारी में रखे दो सोने की चेन, एक सोने का हार, मंगल सूत्र, कान का झुमका, कान की बाली, कान के टॉप, दो अंगूठी, चांदी की बिछिया, दो जोड़ा पायल व तीन मोबाइल की चोरी कर ली।

पुलिस को चोरों की तलाश 
चोरी की सूचना पाकर पूर्व पार्षद सुजीत सिंह, भाजपा नेता अखिलेश सिंह भी पहुंचे। लाखों की चोरी से स्थानीय लोगों में भय है। पुलिस ने मौके से चोरी में प्रयोग किए गए रॉड को बरामद किया है। पुलिस को चोरों की तलाश में लगी हुई है। इधर चोरी की लगातार हो रही घटना के बाद लोगों के पुलिस गश्ती दल पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इलाके में रात में पुलिस की गश्ती नहीं होने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है।