logo

स्टेन की अपील को एनआईए ने किया खारिज, विशेष अदालत में अगली सुनवाई चार दिसंबर को

2847news.jpg
द फाॅलोअप टीम, मुंबई 
83 वर्षीय स्टेन स्वामी भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में महाराष्ट्र की तलोजा जेल में बंद हैं। बुजुर्ग स्टेन स्वामी पर्किन्सन्स नामक बीमारी से ग्रस्त हैं। यह तंत्रिका तंत्र से जुड़ा एक डिसऑर्डर है जिससे पीड़ित मरीज के शरीर में अक्सर कंपकंपाहट होती है। मरीज का शरीर स्थिर नहीं रहता और संतुलन नहीं बना पाता है। इसीलिए उन्होंने स्ट्रॉ और सिपर इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी लेकिन एनआईए ने इसे देने से मना कर दिया है। 

स्टेन स्वामी की अपील 
ऐसे में स्टेन स्वामी ने एक याचिका दायर करके अपील की थी कि बीमारी की वजह से उन्हें खाना और पानी का ग्लास पकड़ने में परेशानी होती है इसलिए उन्हें जेल में स्ट्रॉ और सिपर इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाए।

एनआईए की दलील 
स्पेशल एनआईए कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई की। स्टेन स्वामी की ओर से वकील शरीफ शेख और एनआईए की ओर से सरकारी वकील प्रकाश शेट्टी ने दलीलें पेश कीं। सरकारी वकील ने न्यायालय को बताया कि असल में स्टेन स्वामी ने सिपर और स्ट्रॉ के लिए कभी अर्जी ही नहीं दी। उनका दावा है कि स्टेन स्वामी को गिरफ्तार करते समय उनके पास से ये सामान नहीं मिले। जब जांच एजेंसी को स्ट्रॉ या सिपर जैसा कुछ मिला ही नहीं तो उन्हें ये कैसे उपलब्ध कराया जा सकता है। 

अदालत ने मेडिकल ऑफिसर से कहा 
आखरिकार अदालत ने तलोजा जेल से तालुक रखने वाले मेडिकल ऑफिसर से कहा है कि वो स्टेन स्वामी के लिए सिपर, स्ट्रॉ और गर्म कपड़ों की जरूरतों से सम्बन्धित अर्जी के बारे में जवाब दें।

खारिज हो चुकी है स्वामी की जमानत अर्जी 
इससे पहले, पिठले महीने डीई कोठालिकर ने यूएपीए का हवाला देते हुए स्वास्थ्य के आधार पर दायर की गई स्टेन स्वामी की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। ये जमानत याचिका कोरोना महामारी और स्टेन स्वामी की कई बीमारियों के मद्देनजर दायर की गई थी।

लगातार बीमार चल रहे हैं स्वामी
पार्किन्सन्स डिजीज के अलावा स्टेन स्वामी अपने दोनों कानों से सुनने की क्षमता लगभग खो चुके हैं। एक समाचार वेबसाइट का दावा है कि वे जेल में कई बार गिर भी चुके हैं। इतना ही नहीं, 83 वर्षीय स्टेन स्वामी का दो बार हर्निया का ऑपरेशन भी हो चुका है और उनके पेट के निचले हिस्से में अब भी दर्द रहता है। स्टेन स्वामी फिलहाल अपने खराब स्वास्थ्य के कारण जेल के अस्पताल में भर्ती हैं। 

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार हैं स्वामी 
एनआईए ने स्टेन स्वामी को आठ अक्टूबर को उनके रांची स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। स्टेन स्वामी के अलावा 81 वर्षीय वरवर राव भी भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में अभियुक्त हैं। बुजुर्ग वरवर राव को भी कई बीमारियां हैं और वो जेल में कोरोना वायरस से संक्रमित भी हो गए थे लेकिन अदालत ने मेडिकल ग्राउंड पर उनकी जमानत अपीलें ठुकरा दी थीं।