logo

पुलिस ने बच्ची को बचाया, तस्कर ले जा रहे थे इलाहाबाद

2439news.jpg
द फाॅलोअप टीम, सिमडेगा
पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बानो के भिखराटोली से एक बच्ची को रेस्क्यू कर तस्करों से बचाया है। तस्कर बच्ची को इलाहाबाद ले जाने के फिराक में थे। इस सिलसिले में आरोपी राकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया तस्कर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के हाथीबारी से जलडेगा, बानो के रास्ते बच्ची को लेकर अभियुक्त राकेश कुमार यूपी के इलाहाबाद जा रहा था। बानो पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। इस पर बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने सिविल यूनिफॉर्म में पीएसआई अभय मिंज और पीएसआई रमेश यादव की टीम बनाई। इस दौरान भिखराटोली में पुलिस ने तस्कर राकेश को पकड़ लिया और बच्ची को इसके चंगुल से मुक्त कराया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला 
पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त इलाहाबाद का रहने वाला है। ये उस बच्ची को नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ लेकर जा रहा था। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। मामले में और लोगों की भी संलिप्त होने की आषंका है।