logo

रामेश्वर उरांव ने भाजपा पर साधा निशाना, मूल्यवृद्धि रोकना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी

3358news.jpg
द फॉलोअप टीम,रांची
झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है। पत्रकारों से बात करते हुए रामेश्वर उरांव ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बराबर हो गई हैं। पिछले 20 दिनों के अंदर गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी कर केंद्र की सरकार ने अपना जन विरोधी चेहरा एक बार फिर से उजागर किया है। उन्होंने कहा कि मूल्यवृद्धि रोकना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन इस दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है। कोरोना संकट में महंगाई बढ़ रही है, जबकि आमदनी नहीं के बराबर है।

ये भी पढ़ें......

किसान आंदोलन को लेकर केंद्र पर साधा निशाना
रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के ऊपर दो तरफा मार हो रही है। कोरोना महामारी में लोगों की आमदनी बिल्कुल शून्य हो चुकी है। उन्होनें कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण सबसे ज्यादा परेशानी किसानो को होगी। उन्होनें कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की कड़ी शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने किसान विरोधी एवं जन विरोधी सरकार के खिलाफ जनता के हितों में आंदोलन करने के लिए सड़कों पर उतरने की बात कही है।