logo

बिहार जाने वाले व्रतियों को राहत, छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें अब चलेगी 4 दिन

2034news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए कुछ विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर बिहार जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर आई है। रेलवे ने छठ के दौरान रांची-जयनगर ट्रेन को चार दिन चलाने का निर्णय लिया है। छठ पूजा 2020 के मौके पर चलने वाली ये विशेष ट्रेनें रांची से 16, 18, 20 और 21 नवंबर को जयनगर के लिए चलेगी। वहीं 17, 19, 21 और 22 नवंबर को जयनगर से रांची के लिए वापसी करेगी। इससे संबंधित रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।

रेलवे के इस निर्णय से छठ व्रतियों को बड़ी राहत
रांची-जयनगर ट्रेन को पहले सिर्फ एक दिन चलाने का निर्णय लिया गया था। वही ट्रेन दूसरे दिन वापस भी होने वाली थी। इधर, झारखंड मैथिली मंच के महासचिव जयंत झा ने कहा कि रेलवे के इस निर्णय से छठव्रतियों को बड़ी राहत मिलेगी।

सीटों का आरक्षण यात्रियों के लिए जरूरी
दक्षिण-पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया कि रांची-जयनगर ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों के लिए सीट आरक्षित कराना जरूरी है। वहीं टाटा से छपरा जानेवाली ट्रेन में सीटें आरक्षित कराना जरूरी नहीं है, क्योंकि उसमें 7 सामान्य श्रेणी की बोगी जोड़ी गई हैं।