logo

शहीद चौक से लेकर परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा तक दुल्हन की तरह सजेगी सड़क

4443news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:
गणतंत्र दिवस पर शहीद चौक से लेकर परमवीर अलबर्ट एक्का् चौक होते हुए काली मंदिर चौक तक सड़कें राष्ट्रीय ध्वज से दुल्हन की तरह सजाई जाएंगी। छोटे-छोटे राष्ट्रीय ध्वज और शहीदों के कटआउट से चौक को सजाया जाएगा। यह निर्णय राष्ट्रीय युवा शक्ति की बैठक में लिया गया है।

शहीद जवारा मुंडा की पत्नी और बच्चियां करेंगी झंडोत्तोलन
संस्थास के अगुवा उत्तम यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक पर उरी में शहीद हुए जवारा मुंडा की पत्नी झींगी डुंगडुंग और उनकी बच्चियां सुबह 10:30 बजे झंडोत्तोलन करेंगी। 100/60 का राष्ट्रीय ध्वज चौक में लगाया जाएगा।

शहीद स्थल और स्मारक की होगी साफ-सफाई
गणतंत्र दिवस के 1 दिन पूर्व राजधानी के सभी शहीद स्थल एवं शहीद स्मारक की साफ-सफाई की जाएगी। बैठक में दिलीप गुप्ता, रंजन माथुर, अशोक पांडे, पिया बर्मन, अशोक श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, सुमन विद, अरविंद गुप्ता, वीरेंद्र गोप, प्रकाश तिर्की, सुनील साहू, अंकित सिंह, अभिषेक बंटी यादव, नितिन घोष, उमेश साहू, सुधा नायक, प्रीति सिन्हा जयसवाल, मोनू विश्वकर्मा आदि शामिल हुएl