logo

दरभंगा में गहने की दुकान से जेवर के साथ में 10 करोड़ की लूट

3151news.jpg
 द फॉलोअप टीम : 
अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के लाठ मार्केट में डमरू सेठ ज्वेलर्स में धावा बोलकर करीब 10 करोड़ रुपए के सोने के आभूषण व कैश लूट लिए। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दुकान के मालिक सुनील लाठ पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। वे इस फायरिंग में बाल-बाल बच गए। यह दरभंगा शहर में लूट की अब तक की सबसे बड़ी घटना है। प्रशासन ने घटनास्थल का मुआयना किया। इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है। करीब  दस की संख्या में अपराधी बाइक से आये थे। दुकान के सीसीटीवी फुटेज में अपराधी जिस तरह से गहने लूटकर भाग रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि वे पूरी प्लानिंग के साथ गहने लूटने के लिए आए थे। फुटेज में अपराधियों के भागने की तस्वीर कैद हुई है।                                                                          
लूट के दौरान की फायरिंग 
अपराधियों ने लूट के दौरान 25-30 राउंड फायरिंग भी की। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि फायरिंग के बाद अपराधी बैग लेकर निकल रहे हैं। इस दौरान वे लगातार फायरिंग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां पर लूट की वारदात हुई वहां से 200 मीटर की दूरी पर पुलिस की गाड़ी हमेशा खड़ी रहती है लेकिन लूट के 25 मिनट बाद पुलिस वहां पहुंची। दरभंगा के एसएसपी बाबूराम का कहना है कि इस बात की जांच की जाएगी कि पुलिस वहां मौजूद थी या नहीं। जांच में अगर पुलिस की लापरवाही सामने आई तो लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।