logo

रांची: इंडिया-न्यूजीलैंड मैच में 25 हजार दर्शकों को मिलेगी एंट्री, टिकट की कीमत पर फैसला कल

14658news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच टी20 मुकाबला खेला जायेगा। इस मैच में दर्शक होंगे या नहीं, इस बात से संशय खत्म हो गया है। जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने बताया कि राज्य की हेमंत सरकार ने 50 फीसदी दर्शकों की एंट्री की परमिशन दी है। स्टेडियम की कुल क्षमता 50 हजार है, इसलिए 25 हजार दर्शकों को लाइव मैच देखने की परमिशन मिलेगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा। 

बीसीसीआई की टीम ने किया था निरीक्षण
गौरतलब है कि 4 नवंबर को बीसीसीआई औऱ न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से पांच सदस्यीट टीम ने धुर्वा स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में आकर निरीक्षण किया था। पांच सदस्यीय टीम ने टीममैन, ग्राउंड स्टाफ, ड्रेसिंग रूम, मुख्य मैदान, प्लेयर्स एंट्री सहित सुरक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया था। निरीक्षण के दौरान टीम ने स्टेडियम में बायो-बबल से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये ताकि किसी तरह का जोखिम ना बरता जाये। 

तैयारियों से संतुष्ट दिखी बीसीसीआई की टीम
जेएससीए ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। जेएससीए ने बताया कि टीम तैयारियों से संतुष्ट होकर लौटी। गौरतलब है कि बीसीसीआई औऱ न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा रांची आने वाली टीम में माइक सेंडल, एंड्रयू लीव और बीर सिंह सहित आर वेंकटेशन और बी लोकेश शामिल थे। टीम ने अच्छी तरह से सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। 

4 साल बाद रांची में टी20 मैचों की वापसी होगी
गौरतलब है कि राज्य सराकर ने दर्शकों की एंट्री को परमिशन दे दी है लेकिन टिकटों की बिक्री को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने बताया कि टिकटों की बिक्री को लेकर फैसला सोमवार को लिया जायेगा। मैदान में 25 हजार दर्शकों को ही एंट्री मिलेगी। उन्हीं दर्शकों को एंट्री मिलेगी जिन्होंने कोविड वैक्सीन का दोनों डोज लिया होगा। गौरतलब है कि 4 साल बाद रांची में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच की शुरुआत हो रही है।