logo

बिजली चोरी करते 44 पकड़ाए, सभी पर एफआईआर दर्ज

4502news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखण्ड में इनदिनों  बिजली बड़ा मुद्दा बना हुआ है। सरकार बिजली से सम्बंधित कई अभियान भी चला रही है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से अभियान चलाकर बिजली का बिल जमा नहीं करने वाले 701 लोगों के कनेक्शन काट दिया गया है। इन लोगों पर 84 लाख 93 हजार रुपये का बकाया है। कुल 44 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। ये लोग मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करते  थे।  सभी पर एफआइआर दर्ज कराया गया है और 8 लाख 98 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। 90 स्थानों पर यह छापामारी की गई। इनमें से 44 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई।

रांची के इन एरिया से पकड़ाए हैंं लोग 
रांची वेस्ट में पांच जिनसे एक लाख 65 हजार रुपये का जुर्माना लिया गया । रांची न्यू कैपिटल से सात लोग पकड़ाए है। जिनपर एफआइआर कराई गई है। इनसे एक लाख18 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। रांची सेंट्रल में पांच लोगों पर एफआइआर कराई गई है। इन पर 68 हजार रुपये का जुर्माना लगा है  कोकर डिवीजन में छह लोगों पर एफआइआर कराई गई है। इनसे एक लाख सात हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। रांची ईस्ट में छह लोगों पर एफआइआर दर्ज कराई गई है। इन पर एक लाख नौ हजार रुपये का जुर्माना हुआ है। डोरंडा डिवीजन में छह लोगों पर एफआइआर कर इन पर एक 95 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।