logo

शाहजहांपुर में रेल हादसा, 5 लोगों की गई जान

7669news.jpg
द फॉलोअप टीम, शाहजहांपुर:
यूपी के शाहजहांपुर जिले में गुरुवार को हुलासनगर रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा रेल हादसा हो गया। चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन ने रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रक, DCM और दो बाइक को टक्कर मारते हुए ट्रेन गुजरी। साथ ही एक व्यक्ति जो शौच के लिए जा रहा था वह भी ट्रेन की चपेट में आ गया। DCM ट्रेन के इंजन में फंस गया था। ट्रेन हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी, उनके डेढ़ साल के बच्चे समेत पांच लोगों की जिंदगी समाप्त हो गयी। साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

मृतकों के आश्रितों को दो लाख का मुआवजा
हादसे की सूचना पर DM-SP  मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए घायलों के इलाज का निर्देश दिया है। साथ ही मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपए आर्थिक मदद देने की भी बात कही है।

लोगों ने नहीं मानी गेटमैन की बात
शरुआती जांच में गेटमैन की लापरवाही सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार ट्रेन के आने का सिग्नल मिल गया था। गेटमैन क्रॉसिंग बंद करने लगा था। गेटमैन ने ट्रेन को आता देख ट्रैक पर खड़े लोगों को हटने को भी कहा था लेकिन लोगों ने गेटमैन की बात नही मानी। इतने में ट्रेन आ गयी और जब तक लोग ट्रैक से हटते तब तक यह हादसा हो गया। वाहनों से टकराकर ट्रेन करीब 500 मीटर दूर पर जाकर डिरेल हो गई। DM इंद्र विक्रम सिंह ने बताया हादसे में किसकी लापरवाही है। इसकी जांच रेलवे प्रशासन करेगा। ट्रैक को सुचारू करने की कोशिश की जा रही है।