द फाॅलोअप टीम, रांची
झारखंड हाइकोर्ट में छठी जेपीएससी के अंतिम परिणाम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने का आदेष दिया है। बुधवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने यह आदेष जारी किया। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि जेपीएससी सभी सफल अभ्यर्थियों की जानकारी प्रार्थी को सौंप दें, ताकि उन्हें प्रतिवादी बनाते हुए संशोधित याचिका हाइकोर्ट में दाखिल की जा सके।
265 अभ्यर्थी हाइकोर्ट में हुए उपस्थित
याची दिलीप सिंह के अधिवक्ता विकास कुमार ने कोर्ट में कहा कि हाइकोर्ट के आदेश के तहत मुख्य परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों को अखबारों के माध्यम से सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद लगभग 265 अभ्यर्थी हाइकोर्ट के समक्ष अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाजिर हुए हैं।
ये भी पढ़ें.......
सुनवाई की अगली तारीख 18 जनवरी को
कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 जनवरी का समय मुकर्रर किया है। इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अदालत के समक्ष बहस की। वहीं जेपीएससी की ओर से अधिवक्ता संजोय पिपरवाल ने अदालत में आयोग का पक्ष रखा।