logo

CISF जवान को बंधक बनाकर 7 लाख रुपये की लूट, बोकारो पुलिस की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल

11513news.jpg

द फॉलोअप टीम, बोकारो:

बोकारो झरिया ओपी थाना अंतर्गत बीसीसीएल के बरोरा एरिया वन के दामोदर वर्कशॉप से डकैती की खबर आ रही है। यहां दो सीआईएसएफ जवान आनंद मुर्मू और शिवजी यादव को बंधक बनाकर लगभग 7 लाख रुपये के तांबे की क्वाइल की डकैती कर ली गयी। बताया जा रहा है कि अपराधी लगभग 15 से 20 की संख्या में थे। सभी हथियार से लैश थे , अपराधियों ने बंदूक की नोक पर डकैती की घटना को अंजाम दिया। बता दें कि इस क्षेत्र में लगातार लोहे की चोरी हो रही थी। इसके बावजूद भी बोकारो पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई। इसी का फायदा उठाकर डकैतों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। डकैतों ने बोकारो पुलिस की सक्रियता की पोल खोल कर रख दी। सीआईएसएफ के जवान जो सुरक्षा में लगे हुए थे काफी डरे और सहमे दिखे। उनलोगों ने मीडिया के सामने आने से भी बचने का प्रयास किया। 

पुलिस पर उठ रहा सवाल

वहीं बीसीसीएल के वर्कशॉप इंचार्ज तरुण कुमार ने बताया कि डकैतों ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है और बोकारो की पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ को बंधक बनाकर घटना को अंजाम देना एक बड़ी बात है। कितने का माल गया है उसका हिसाब-किताब मिलाने में लगे हुए हैं। वहीं पुलिस निरीक्षक बेरमो गजेंद्र पांडे ने कहा कि सीआईएसएफ को बंधक बनाकर डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है जो पुलिस के लिए एक चुनौती है। शीघ्र ही इस मामले का उद्भेदन करेंगे। वहीं सीआईएसएफ के कई अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे जो खोजी कुत्तों के द्वारा मामले को ट्रेस करने का प्रयास कर रहे थे।