logo

विवाद : 'आपके निम्न कोटि के व्यवहार से चकित हूं' पत्नी उत्पीड़न के आरोपी रामगढ़ एसडीपीओ ने बाबूलाल मरांडी के लिए ऐसा क्यों कहा, जानिये

babulal_pic.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के खिलाफ उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने ही केस कर दिया है। उनका आरोप है कि किशोर कुमार रजक ने उन्हें मारने की कोशिश की। दहेज उत्पीड़न का भी आरोप है। जिसपर भाजपा के वरिष्ठ नेता और एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया में लिखा था, जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो राज्य में आम आदमी कितना सुरक्षित महसूस करेगा? रामगढ़ के एसडीपीओ किशोर कुमार रजक की अधिवक्ता पत्नी को अपने पति से ही जान का खतरा है। क्या झारखंड के इस वरिष्ठ पदाधिकारी के अमानवीय चेहरे से पुलिस के प्रति लोगों के मन में अविश्वास नहीं पनपेगा?

 

अब रामगढ़ एसडीपीओ ने जवाब देते हुए कहा था कि आपके ज्ञान और निम्न कोटि के व्यवहार से आश्चर्यचकित हूं।

भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डीजीपी झारखंड से रामगढ़ के एसडीपीओ किशोर कुमार रजक को निलंबित कर उनको गिरफ्तार करेने की मांग करने के साथ उनकी पत्नी को न्याय दिलाने की मांग की है।  इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता कुणाल षाड़ंगी ने भी ट्वीट किया है।