logo

मेडिकल छुट्टी लेने पर अब रविवार, शनिवार और बीच में पड़ने वाली अन्य छुट्टियां भी गिनी जाएंगी

5388news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
पहले मेडिकल छुट्टी लेने पर रविवार, शनिवार और अगर बीच में कोई अवकाश का दिन पड़ जाए तो उसकी गिनती नहीं की जाती थी। लेकिन अब कोल इंडिया ने कंपनियों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों का प्रावधान एक जैसा कर दिया है। अब मेडिकल छुट्टी लेने के बीच में रविवार, शनिवार हुए अन्य छुट्टी की भी गिनती मेडिकल छुट्टी के अंदर गिनी जाएगी। साथ ही अगर कोई कर्मचारी विधिवत बच्चा गोद लेता है तो उसे चाइल्ड केयर लीव के तहत अवकाश मिल सकेगा। बच्चे की उम्र 3 महीने से कम होनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें.....

10 की जगह 4 सीएल 
अब कर्मचारियों को साल में 10 की जगह 4 सीएल ही मिलेगी। छुट्टी के साथ सीएल नहीं जुड़ेगी। सालभर में 3 प्रतिबंधित छुट्टी दिए जाएंगे। जनवरी से जून तक 2 व जुलाई से दिसंबर तक 1 होगा। रिटायर होनेवाले कर्मचारी को वर्ष के शुरू से जून तक में 1 और जुलाई से दिसंबर तक 2  प्रतिबंधित अवकाश मिल सकेंगे