logo

बिग-बी ने पान मसाला कंपनी के नाम भेजा लीगल नोटिस, जानिए! क्या है पूरा मामला

15150news.jpg

द फॉलोअप टीम, डेस्कः 
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने पान मसाला कंपनी को कानूनी नोटिस जारी किया है। अमिताभ बच्चन  पिछले कई सालों से पान मसाला के एड में नजर आते थे। बीते दिन अमिताभ बच्चन अभिनेता रणवीर सिंह के साथ एक पान मसाला के विज्ञापन में नजर आए थे। हालांकि उन्होंने अपने पिछले जन्मदिन पर इस कंपनी से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था।

गौरतलब है कि इस विज्ञापन को करने के बाद बिग बी को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स और आलोचना का सामना करना पड़ा। बकायदा एक्टर ने इस कंपनी के विज्ञापन से खुद को अलग कर लिया। हालांकि पान-मसाला के विज्ञापन को लेकर अभी भी बिग-बी को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। लोग नसीहतें दे रहे हैं कि जैसी उनकी प्रतिष्ठा है उनको पान-मसाला का विज्ञापन नहीं करना चाहिए था। युवाओं तक गलत संदेश जाएगा। 


अमिताभ बच्चन ने कंपनी को क्यों जारी किया नोटिस
बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपने 79वें जन्मदिन के मौके पर पान मसाला कंपनी के विज्ञापन से खुद को अलग कर लिया था। विज्ञापन से अलग होने के बाद फिर भी कंपनी अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए विज्ञापन को लगातार दिखा रही है। ऐसे में दिग्गज अभिनेता ने पान मसाला कंपनी को लीगल नोटिस भेजा है। आपको बता दें कि 'अमिताभ बच्चन ने कमला पसंद पान मसाला कंपनी पर फिल्मा गए विज्ञापन के प्रसारण को तुरंत रोकने के लिए लीगल नोटिस भेजा है।' यह जानकारी अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार दिग्गज अभिनेता के करीबी सूत्रों से पता चला है। 

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की माफी 
सोशल मीडिया के जरिए यूजर्स भी काफी समय से अमिताभ बच्चन से ऐसे प्रोडक्ट्स के विज्ञापन न करने की मांग करते रहे थे। एड में नजर आने के बाद बिग बी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था। कुछ वक्त पहले एक यूजर ने फेसबुक पर अमिताभ से पूछा था कि वह पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन करने की आखिर क्या जरूरत है? फिर छोटे कलाकारों और उनमें क्या फर्क रह जाएगा? ऐसे ही एक यूजर को जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा, 'मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। 

ट्विटर यूजर्स ने अमिताभ बच्चन को दी थी नसीहत
हां, यदि व्यवसाय हो तो हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था। लेकिन हां, मुझे भी ये करने में धनराशि मिलती है। हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं, जो कर्मचारी हैं उन्हें भी रोजगार मिलता है और धन भी। और मान्यवर, टटपूंजियों आपके मुंह से शोभा नहीं देता और ना ही हमारे उद्योग के बाकी कलाकारों को शोभित करता है। आदर समेत नमस्कार करता हूं।'