logo

बड़ी मुश्किल होती है..प्लीज मुझे चप्पल दिलवा दो! महिला ने थाना प्रभारी से लगाई गुहार

9024news.jpg
द फॉलोअप टीम, कोडरमा:

झुमरी तिलैया की रहने वाली एक महिला ने पुलिस ने चप्पल दिलवाने की गुहार लगाई है। महिला ने बकायदा तिलैया थाने में इस बाबत आवेदन दिया है। महिला ने आवेदन में कहा है कि उनका चप्पल टूट गया है। इस वजह से उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लॉकडाउन है। कृपया पुलिस दुकान खुलवाकर मुझे चप्पल दिलवाने में मदद करे। थाना प्रभारी की प्रतिक्रिया भी दिलचस्प है। 

थाना प्रभारी ने टरका दिया
तिलैया थाना प्रभारी ने महिला के आवेदन पर कहा कि ये उनके दायरे से बाहर है। महिला ने ना केवल पुलिस से अपने लिए चप्पल की मांग की है बल्कि आवेदन में ये भी कहा कि उनकी बाई के पासा छाता नहीं है। उनसे छाते की जरूरत है। लॉकडाउन में जरूरी सामान नहीं मिल रहा है। बिना चप्पल के चलने-फिरने में परेशानी होती है। कृपया चप्पल की दुकान कुछ समय के लिए खुलवा दीजिए। 

उनके पास दूसरे चप्पल भी हैं
महिला ने आवेदन में लिखा है कि उनके पास हील वाली कई सैंडल है लेकिन घर के कामों में हील सैंडल पहन के काम नही होता। महिला ने लिखा कि आप जनता के सेवक हैं और हम अपनी परेशानी आपको नहीं तो किसे बताएं।