द फॉलोअप टीम, डेस्कः
आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 का मुकाबला रविवार रात जश्न के साथ खत्म हुआ। T20 world cup का फाइनल मैच दुबई में न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। दोनों ही टीम पहली बार आइसीसी टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने वाली थी। फाइनल मैच में आस्ट्रेलिया की टीम ने बाजी मार ली। आस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मात्र 19 ओवर के 5वें बॉल पर मुकाबला जीत लिया।
आस्ट्रेलिया का क्रिकेट
इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में दशकों तक राज करने के बाद अब T20 इंटरनेशनल क्रिकेट पर भी आस्ट्रेलिया की टीम का वर्चस्व देखने को मिला है। आस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया है। इस तरह दुनिया को नया टी20 चैंपियन देखने को मिला है। क्रिकेट की सुल्तान कही जाने वाली कंगारू टीम ने टी20 विश्व कप के खिताबी मैच में जीत हासिल की। आइसीसी टी20 विश्व कप की ट्राफी जीतने के बाद आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की कैबिनेट में टी20 विश्व कप की ट्राफी भी जमा हो गई है। जहां पहले से ही पांच विश्व कप की ट्राफी रखी हुई हैं। इसके अलावा दो आइसीसी चैंपियंस ट्राफी भी क्रिकेट आस्ट्रेलिया की ट्राफी कैबिनेट का हिस्सा हैं। इस तरह आस्ट्रेलिया टीम सबसे ज्यादा आइसीसी इवेंट जीतने वाली टीम है।
अब तक T20 विश्व कप जीतने वाली टीमें
2007 - भारत
2009 - पाकिस्तान
2010 - इंग्लैंड
2012 - वेस्टइंडीज
2014 - श्रीलंका
2016 - वेस्टइंडीज
2021 - आस्ट्रेलिया