logo

पुलिसकर्मियों के धरने समेत कई ज्वलंत मुद्दे पर बंधु तिर्की ने CM से की बात

14495news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से करीब आधा घंटे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के धरने समेत कई ज्वलंत मुद्दे पर सीएम से बातचीत की। जिसमें 20 सूत्री का गठन न होना,  प्रतीक्षारत इटकी मोरों पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास, नेतरहाट आवासीय विद्यालय में हो रही वित्तीय अनियमितता, विद्यालय के नामांकन में फर्जीवाड़ा, निर्माणाधीन मॉडल स्कूल का अधूरा कार्य, टीएसी सदस्यों की सरना कोड की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने की बात आदि विषय शामिल हैं।

 

बंधु ने सीएम से बताया कि भुइंहर मुंडा, खूंटकटी मुंडा, कम्पाट मुंडा, चीक बड़ाईक लोहरा एवं करमाली आदि समुदाय को खतियान में हुई लिपिकीय त्रुटि के कारण जनजातीय समुदाय का जाति प्रमाण पत्र बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनका संवैधानिक अधिकार नहीं मिल पा रहा है। इस दिशा में अविलंब संवेदनशीलता से पहल करने की आवश्यकता है। राज्य के दूसरे एम्स के स्थापना हेतु रांची से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्वास्थ्य विभाग की 365 एकड़ भूमि इटकी आरोग्यशाला परिसर में स्थित है। इटकी को ही स्थल चयन कर केंद्र सरकार को भेजा जाए रांची से सटे कर्रा प्रखंड में आदिवासी जमीन की लूट की होड़ मची है। भोले-भाले आदिवासी को बहला-फुसलाकर उनकी जमीन लूटी जा रही है इस पर संज्ञान लिया जाए। जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा को संरक्षित करने हेतु भाषाविद, स्थानीय कलाकारों के साथ राय ली जाय, एसटी/एससी प्रोमोशन पर विधानसभा की विशेष कमिटी अपनी रिपोर्ट समर्पित कर चूकि इसपर जल्द यथोचित कार्रवाई की जाय।