logo

ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनीं भवानी देवी, ऐसा रहा संघर्ष

11084news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली:

तमिलनाडु की रहने वाली सीए भवानी ने 23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया है। ओलंपिक इतिहास में तलवारबाजी इवेंट में क्वालीफाई करने वाली सीए भवानी पहली महिला और पहली भारतीय है। भवानी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक क्वालिफिकेशन हासिल किया है। गौरतलब है कि वर्ल्ड रैकिंग के आधार पर 5 अप्रैल 2021 तक एशिया-ओशिनिया क्षेत्र के लिए 2 जगह थी। भवानी फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में 45वें स्थान पर है। 

ओलंपिक के लिए ऐसे किया क्वालीफाई
27 साल की सीए भवानी की आधिकारिक क्वालिफिकेशन पर पांच अप्रैल को रैंकिंग जारी होने के बाद लगी। तात्कालीन खेल मंत्री किरम रिजुजू ने ट्वीट भी किया था। उन्होंने लिखा था कि भारतीय तलवारबाज भवानी देवी को बधाई जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। वो ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली पहली तलवारबाज बन गई हैं। भवानी को शुभकामना। गौरतलब है कि 8बार की नेशनल चैंपियन भवानी रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थीं।