logo

आखिर कैप्टन अमरिंदर ने छोड़ दिया कांग्रेस का दामन, बना ली नई पार्टी

14489news.jpg

द फॉलोअप टीम, चंडीगढ़: 

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh Resigns) ने आखिर कांग्रेस का दामन छोड़ दिया। जिस दिन वो सीएम पद से हटे थे, इसकी पटकथा हालांकि उसी दिन लिख गई थी। अब तो आगे-आगे दखिये होता है क्या। कैप्टन ने न महज़ कांग्रेस से इस्तीफा दिया है, बल्कि नई पार्टी भी बना ली है। नाम है, पंजाब लोक कांग्रेस।

Navjot Singh Sidhu sulks and tweets: Rejected system despite cabinet berth  offer - India News

कैप्टन ने कांग्रेस (Congress) की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को चिट्ठी भेजकर इस्तीफा दिया है। 7 पन्ने की चिट्ठी में कैप्टन ने कहा है कि उनकी रज़ामंदी के बगैर नवजोत सिंह सिद्धो (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब प्रदेश कांग्रेस (Punjab Congress) का अध्यक्ष बनाया गया। जबकि वह खुलेआम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल बाजवा को गले लगा चुके हैं। कैप्टन ने हालांकि सिद्धो का नाम नहीं लिया है। लेकिन संकेत वही है।कैप्टन ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस में इतनी अहमियत देने के लिए पार्टी को पछताना पड़ेगा।

 

पार्टी के प्रति वो लगातार वफादार बने रहे, लेकिन बाद में उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह भी लिखा है कि वर्ष 2017 में पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा चुनाव में उनके सबब 13 में से 8 लोकसभा सीटे कांग्रेस ने जीती। कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 80 के दशक में खालिस्तान समर्थकों से बातचीत की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी थी।