द फॉलोअप टीम, चंडीगढ़:
हाल ही में पंजाब लोक कांग्रेस नाम से नई पार्टी बनाने वाले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य पंजाब विधानसभा चुनाव जीतना है और हम ऐसा करेंगे। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी का एलान किया है। नवजोत सिंह सिद्धू से विवाद के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया था।
दशकों तक कैप्टन ने की कांग्रेस की सियासत
कैप्टन अमरिंदर सिंह लंबे समय से कांग्रेस पार्टी का अहम हिस्सा था। बीते डेढ़ दशक से पंजाब के मुख्यमंत्री पद पर आसीन थे। 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीती। कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बने। बीजेपी छोड़ कांग्रेस पार्टी में आये नवजोत सिंह सिद्धू को उर्जा मंत्रालय मिला। सरकार गठन के कुछ दिन बाद से ही सिद्धू और अमरिंदर सिंह में खटपट शुरू हो गई। सिद्धू ने आरोप लगाना शुरू किया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जनता से किया गया वादा भूलते जा रहे हैं।
सिद्धू ने खोला था कैप्टन के खिलाफ मोर्चा
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू के पास जहां उर्जा मंत्रालय था वहीं उनकी पत्नी नवजोत कौर के पास स्वास्थ्य मंत्रालय। नवजोत सिंह सिद्धू लगातार खुले मंच से कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बोल रहे थे। बिजली विभाग में भ्रष्टाचार, ड्रग्स का मुद्दा और रोजगार का मुद्दा को लेकर सिद्धू लगातार मुख्यमंत्री को घेर रहे थे। आलम ये था कि दोनों नेताओं को कई बार दिल्ली आकर पार्टी आलाकमान से मिलना पड़ा, और आखिरकार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दिया।
चुनाव में बीजेपी के साथ जा सकते हैं कैप्टन
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ना केवल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया बल्कि पार्टी भी छोड़ दी। दिल्ली आये और गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। ये भी कहा कि यदि कृषि बिल वापस लिया जाता है तो वे बीजेपी का समर्थन करेंगे। अटकलें लगाई जा रही थी कि वो बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि अपनी पार्टी बनायेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कैप्टन, चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं।