logo

सीबीआई की रेड से सदमा लगा, तो ईसीएल के सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई

2907news.jpg
द फॉलोअप टीम, कोलकाता
कोयला के अवैध कारोबार के मामले में सीबीआई ने तलाशी अभियान शुरू किया है। इससे भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप है। इसी क्रम में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के एक सुरक्षा अधिकारी के यहां शनिवार को तलाशी लेने पहुंची सीबीआई की टीम की छापामारी से अधिकारी सदमे में आ गए। सुरक्षा अधिकारी की अचानक तबीयत बिगड़ गयी। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। कंपनी के मृत सुरक्षा निरीक्षक धनंजय रॉय पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले में रानीगंज के कुनुसटोरिया इलाके के थे।

सीबीआई के तलाशी अभियान से हड़कंप
अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने कोयले के अवैध कारोबार के मामले में अनूप मांझी और अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था, जिनमें ईसीएल, रेलवे और सीआईएसएफ के कुछ कर्मी शामिल हैं। कोयला चोर के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने शनिवार को चार राज्यों में 45 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। यह तलाशी अभियान पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है। सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार, आरोप है कि मांझी उर्फ लाला कुनुसटोरिया और कजोरा इलाकों में लीज होल्ड खदानों से कोयले के अवैध खनन एवं उसकी चोरी के धंधे में कथित रूप से लगा हुआ था। पश्चिम बंगाल के आसनसोल, दुर्गापुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, रानीगंज, कोलकाता व विष्णुपुर में छापामारी हुई है।