द फॉलोअप टीम, चंपारण:
बेतिया नगर थाना क्षेत्र बसवरिया के वार्ड नंबर-29 में एक सर्विसिंग सेंटर चलाने वाले सुरेंद्र प्रसाद को कुछ शराब माफियाओं ने बेमतलब ही फंसा दिया था। सुरेंद्र प्रसाद को सिर्फ इसलिए गलत इल्जाम लगाकर फंसाया गया था क्योंकि उनके बेटे ने शराब की सूचना पुलिस को दी थी। शराब माफियाओं ने सुरेंद्र के सर्विस सेंटर के बाहर कुछ शराब की बोतलें छिपा कर पुलिस को सूचना दे दिया था और निर्दोष सुरेंद्र प्रसाद को षड्यंत्र के तहत जेल भेजवा दिया गया। लेकिन मामले का खुलासा हो गया।
एसपी के प्रयास से छूटे सुरेंद्र
सुरेंद्र प्रसाद के बेटी की शादी 29 अप्रैल यानी आज ही है। इस वजह से परिवार ने एसपी के पास मदद की गुहार लगाई। परिवार सदमे में जा रहा था। उनको बेतिया एसपी पर पूरा विश्वास था। जिसके बाद बेतिया एसपी ने खुद इस पूरे मामले की जांच की। सुरेंद्र प्रसाद को निर्दोष पाया। बुधवार को सुरेंद्र प्रसाद को जेल से रिहा कर दिया गया। सुरेंद्र प्रसाद के घर वाले बेतिया एसपी को तहे दिल से धन्यवाद कर रहे हैं। उन्हें अपना हीरो मान रहे हैं।
शहरवासियों के जीता विश्वास
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की इस कदम से पूरे बेतिया शहर के लोगों में उनको लेकर एक विश्वास कायम हुआ है। लोगों का कहना है कि ऐसा एसपी हो तो कोई भी निर्दोष जेल नहीं जाएगा और आरोपी जेल में होगा। एसपी की पूरे जिले में सराहना हो रही है। उन्हें धन्यवाद दिया जा रहा है। सराहना की जा रही है।