logo

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है छठ तो घाट पर मनेगा चैलेंज

2563news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची :
छठ घाट पर अर्ध नहीं देने के निर्देश के बाद एक और जहां सड़कों पर नेताओं के प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी विरोध अपने चरम पर है। सरकार के निर्देश के दूसरे दिन है कई हजार लोगों ने छठ तो घाट पर बनेगा चैलेंज नामक हेस्टैक का प्रयोग करते हुए पोस्ट कर रहे हैं। हेस्टैग के साथ लिखे ज्यादातर पोस्ट सरकार के इस निर्देश का विरोध करते नजर आ रहे हैं। 

पुरानी तस्वीरें हो रही वायरल - 
सोशल मीडिया विरोध के बीच लॉकडाउन के दौरान हुए तमाम कार्यक्रमों की तस्वीरें वायरल हो रही है। इसमें हाजी हुसैन की मृत्यु पर जनाजे में उमड़े जनसैलाब की तस्वीरों के साथ उन कार्यक्रमों की तस्वीरें भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें सरकार के मंत्री, विधायक या खुद मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं।