logo

बिना परीक्षा लिए पहली से सातवीं कक्षा के कऱीब 40 लाख बच्चे होंगे प्रमोट, तीन माह का क्रैश कोर्स चलाने का भी प्रस्ताव

5341news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
कोविड-19 की वजह से बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही हुई है। जिस कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाए।  उन्हें विषयों की बेहतर जानकारी नहीं मिल पायी। अब शिक्षा विभाग पहली से सातवीं कक्षा के 40 लाख बच्चों को बिना परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रमोट कर उनके लिए तीन माह का क्रैश कोर्स चलाने का प्रस्ताव रखा गया है। इस प्रताव को झारखंड शिक्षा परियोजना ने दिया है। बच्चों को अतिरिक्त परीक्षा के बोझ से मुक्त कर उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश दिलाया जायेगा। पिछली कक्षा के मुख्य विषयों की पढ़ाई तीन माह तक क्रैश कोर्स के जरिये कराया जायेगा। अगली कक्षा की तैयारी शुरू की जाये ताकि बच्चों को आगे की पढ़ाई समझने में  किसी तरह की परेशानी ना हो। 

 नए सत्र में होगी सिलेबस की कटौती 
बच्चों के नए सत्र में सिलेबस 20 प्रतिशत तक की कटौती की जा सकती है। तीन माह तक क्रैश कोर्स चलेगा जिसके  बाद नए सत्र की पढ़ाई के लिए कम समय मिलेगा इसी वजह से उन विषयों को हटा दिया जायेगा जिसकी जरूरत बच्चों को नहीं होगी। हालाँकि अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।  प्रस्ताव में इस बात का भी जिक्र है कि प्रमोट करने के बाद बच्चों को उनकी पिछली परीक्षा के रिजल्ट के अनुसार वर्गीकरण किया जाये।  इसमें बच्चों की क्षमता के अनुसार उनका वर्ग बांटा जाएगा और उसी के अनुसार हर वर्ग के बच्चों को शिक्षित किया जाएगा।