logo

पलामू: विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अंबा नदी स्थित छठ घाट की सफाई की

14645news.jpg

द फॉलोअप टीम, पलामू: 

कल यानी सोमवार से नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ की शुरुआत हो जाएगी। इसको लेकर राज्य भर में तैयारियां जारी है। पलामू जिला में भी छठ महापर्व की तैयारियां शुरू हो चुकी है। पांकी में सभी जलाशयों और छठ घाटों की साफ-सफाई जारी है। रविवार को पांकी में बजरंग दल के संयोजक नीरज कुमार की अगुवाई में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया। कार्यकर्ता इस दौरान पूरे जोश में दिखे। 

जरही चौक स्थित अंबा नदी में सफाई
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पांकी के जरही चौक स्थित अंबा नदी छठ घाट पर साफ-सफाई की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछले साल छठ पूजा के बाद कई स्थानों पर फूल-फल, मिट्टी के पात्र सहित अन्य कूड़े छठ घाट पर जमा हो गये थे। विश्व हिंदू परिषद एवँ बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोड़ी से जमीन समतल किया।

कार्यकर्ताओं ने उत्साह से लिया भाग
कार्यकर्ताओं ने झाडू लगाकर साफ-सफाई की और फैले हुए कचड़े को वहां से हटाया। मौके पे बजरंग दल के संयोजक नीरज कुमार, विश्व हिंदू परिषद के मंत्री गोलू सोनी, सदस्य अनीश, कृष, सुधांशु, आशीष, सोनू,गोलू, शिवम, रवि रोशन,अभिषेक उपस्थित थे।