logo

वृद्ध महिला की आपबीती सुन भावुक हुए सीएम, मिलने लगी पेंशन

3567news.jpg


द फॉलोअप टीम, रांची:

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ प्रखंड स्थित पंसुआ गांव की 80 वर्षीय वृद्धा कैरी कुई को चार साल बाद फिर से पेंशन मिलनी शुरू हो गई है। पश्चिमी सिंहभूम के डीसी ने सीएम को बताया कि कैरी कुई की पेंशन की राशि प्रतिमाह खाते पर हस्तांतरित की जा रही है। परंतु बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होने के कारण बैंक द्वारा राशि के आहरण पर रोक लगा दी गई थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कैरी कुई को बैंक ले जाकर 20 हजार रुपये का आहरण कराया।

पेंशन के साथ राशन भी मिलेगा

मुख्यमंत्री की पहल पर वृद्ध महिला को न सिर्फ पिछले चार साल की पेंशन मिली, बल्कि सरकार ग्रीन राशन कार्ड के लिए आवेदन भरवाते हुए तत्काल राशन भी उपलब्ध करवाया गया है। जल्द ही आधार और 29 दिसंबर से पूर्व नया ग्रीन राशन कार्ड उपलब्ध करवाते हुए मुख्यमंत्री को सूचित करने की बात उपायुक्त ने कही है।

यह है मामला

मुख्यमंत्री को बताया गया कि सोनुआ प्रखंड के पंसुआ गांव की 80 वर्षीय वृद्धा कैरी कुई को चार साल से पेंशन मिलनी बंद है। क्योंकि उनका आधार कार्ड नहीं है। उन्होंने कई बार आधार कार्ड बनवाने की कोशिश की, लेकिन फिंगरप्रिंट काम नहीं करने के कारण आधार नहीं बना। उनका राशन कार्ड भी नहीं है। मामले की जानकारी के उपरांत मुख्यमंत्री ने उपायुक्त चाईबासा को मामले की जांच कर कैरी कुई को पेंशन और परिवार को अन्य जरूरी सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए सूचित करने का निर्देश दिया था।