logo

विधायकों को मिलेगा स्मार्ट सिटी में आवास, सचिव भी रहेंगे साथ, सीएम हेमंत सोरेन ने दी हरी झंडी

15911news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

मंत्रियों के बंगले के बाद अब राज्य सरकार ने स्मार्ट सिटी में विधायकों के आवास के लिए भी अपनी सहमती दे दी है। झारकंड के सारे विधायकों का आवास भी एक जगह हो जायेगा। मख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में ग्रेटर रांची डेवलपमेंट अथॉरिटी के निदेशक परिषद की बैठक हुई। इस बैठक में 20 प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। मुख्य रूप से आज की बैठक में जीआरडीए क्षेत्र अंतर्गत विधायकों के आवास निर्माण से संबंधित प्रस्ताव तथा सचिव एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के भवन निर्माण के लिए जीआरडीए द्वारा स्मार्ट सिटी को जमीन देने के प्रस्ताव पारित किये गये।

 

बेहतर मास्टर प्लान बनाया जाये
बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रेटर रांची डेवलपमेंट अथॉरिटी क्षेत्र का एक बेहतर मास्टर प्लान बनाया जाये तथा मास्टर प्लान के तहत सीवरेज ड्रेनेज, सड़क एवं पार्क निर्माण इत्यादि योजना तैयार की जाये। बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, सचिव राहुल शर्मा, सचिव सुनील कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।