logo

श्रमिक नहीं कर रहे कोरोना गाइडलाइन का पालन, बिना मास्क खदान में कर रहे काम

8037news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद:

कोरोना संक्रमण की वजह से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत दी जा रही है। प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। कुछ स्थानों पर इन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसे मजबूरी कहें या फिर लापरवाही, कोयला खादान में काम करने वाले मजदूर बिना मास्क लगाये काम कर रहे हैं। श्रमिकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी अभाव दिखा। 

ना ही मास्क और ना सोशल डिस्टेंसिंग
मजदूर बिना मास्क के ही कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ना सोशल डिस्टेंसिंग में है ना तो कोई अधिकारी इन्हें मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रहा है। मजदूरों के साथ यह परेशानी है कि उन्हें मास्क लगाकर कोयला लोड करने में परेशानी होती है। साथ ही उनका कहना है कि बीसीसीएल के तरफ से किसी तरह की कोई सुविधा नहीं मिल रही है। मजदूर नेता बिंदा पासवान ने बताया है कि बीसीसीएल प्रबंधन को कोरोना गाइडलाइंस को पालन कराने और सुविधा मुहैया कराने के लिए ध्यान देना चाहिए