logo

डैम में डूबने से भाई-बहन की मौत, खेलने के दौरान पैर फिसला और ये हादसा हुआ

1756news.jpg
द फॉलोअप टीम, सिमडेगा 
कोलेबिरा थाना क्षेत्र में डैम में डूबने से मंगलवार को दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों भाई-बहन थे और खेलने के दौरान घर से कुछ दूर पर स्थित डैम चले गए थे। यहां दोनों पानी में उतरे और पैर फिसलने के बाद डूब गए। डैम में कुछ दूरी पर नहा रहे लोग जब तक उनके पास पहुंचे, तबतक इनकी मौत हो चुकी थी।

दोनों मौसी घर आए हुए थे
मृतक बच्चों की पहचान अभिषेक मिंज (8) और मेगन मिंज (5) के रूप में की गई है। दोनों भाई-बहन अपने माता-पिता के साथ पिछले 4 माह से यहां अपनी मौसी के घर आए हुए थे। बच्चों के पिता आनंद मिंज ने बताया कि वो गुमला टोटो के रहनेवाले हैं। यहां अपने साढू के घर निर्माण के दौरान पत्नी और दोनों बच्चों के साथ चार महीने पहले ही आए हैं। उनका 18 साल का एक और बेटा है, जो बाहर काम करता है। अभिषेक और मेगन सुबह घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान वे डैम चले गए।

लोगों ने बच्चों को पानी से निकाला
बताया गया कि डैम के पास कुछ लोग मौजूद थे, पर बच्चों से काफी दूर थे। इसी दौरान दोनों बच्चे पानी में उतरे और डूब गए। लोग वहां भागते हुए पहुंचे और बच्चों को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।