logo

सात साल से लापता सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को अब मिलेगी नौकरी

5261news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
सरकारी नौकरी में कार्यरत जो व्यक्‍ति 7 साल या इससे अधिक समय से लापता हो जाए तो अब उस कर्मचारी के आश्रित को नौकरी मिल सकती है। सीएम हेमंत सोरेन और कैबिनेट की मंजूरी के बाद कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। संबंधित पत्र सारे विभागों के अलावा सभी डीसी, डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारियों को भेजा गया है।

नौकरी लेने के लिए क्या करना होगा
लापता कर्मचारी के आश्रितों को नौकरी हासिल करने के लिए कोर्ट से मृत्यु  प्रमाण लेना होगा। इसके दो साल के भीतर नौकरी के लिए आवेदन देना होगा। यह नियुक्ति रिक्त पदों पर होगी।

यदि कर्मचारी लौट आया तो…
यदि आश्रित के सेवारत होने के बाद अचानक लापता कर्मी का पता चल जाता है। वो लौट आता है, तो उसके आश्रित की सेवा खत्म  हो जाएगी। लेकिन उसको किए गए वेतन भुगतान के पैसे वापस नहीं लिए जाएंगे। लापता हुए कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही जरूर होगी।