logo

बच्चों ने कैनवास पर भरे रंग, कूची-ब्रश से कल्पना को उड़ान- विजेता पुरस्कृत

14103news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

बच्चो को रंग बेहद भले लगते हैं और जब वे कैनवास पर कूची-ब्रश के मार्फत कल्पना को उड़ान देते हैं, तो सच कमाल ही होता है। ऐसा ही नजारा ऑनलाइन राज्यस्तरीय  DRAWING प्रतियोगिता "COLOUR YOUR IMAGINATION" में दिखा। जिसमें राज्य के डेढ़ सौ से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आयोजन EG EDUCATIONAL TRUST रांची ने किया था।  आज विजेताओं को पुरस्कृत कर अतिथियों ने उनकी हौसला अफ़ज़ाई की। कार्यक्रम राइन उर्दू +2 हाई स्कूल में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसायटी के अध्यक्ष तनवीर अहमद तो बतौर विशेष अतिथि खुशबू खान, ख़लील अहमद, मो शाहिद , तहसीन अंसारुल्लाह, नाज़िया परवेज़, लुबना फातिमा, हसन अल बन्ना शामिल रहे।

EG EDUCATIONAL TRUST की अध्यक्ष आफ़़रीन आज़ाद ने बताया कि प्रतियोगिता को चार भागों में बाँटा गया था, जिसमें सेक्शन A में वर्ग 1 से 3, सेक्शन B में वर्ग 3 से 5, सेक्शन C में वर्ग 6 से 9, तथा सेक्शन D में वर्ग 10 से 12 की विद्यार्थियों को रखा गया था। यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क थी। जज सुनीता चक्रवर्ती ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। राइन स्कूल में सम्मान समारोह में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य के अलावा आयोजक संस्था के शारिक अबरार, आसिफ इकबाल, हाफ़िज़ सैफी, मो सुफ़ियान, साहिबा आफ़रीन , मारिया फातिमा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मो फैसल तथा इरम फ़िरोज ने किया।