logo

भारत के नाम एक और उपलब्धि! DRDO ने लांच किया सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो

16024news.jpg

द फॉलोअप टीम, भुवनेश्वर: 

भारत ने सोमवार को लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो (स्मार्ट) को लांच किया। भारत ने इसे सफलतापूर्वक लांच किया। मिसाइल की लॉंचिंग ओडिशा के बालासोर से की गई। इसके बारे में जानकारी देते हुए डीआरडीओ ने बताया कि सिस्टम को टारपीडो की पारंपरिक सीमा से कहीं अधिक एंटी-सब मरीन वारफेयर क्षमता बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। 

मिसाइल आधारित तारपीडो डिलीवरी प्रणाली
डीआरडीओ ने आधिकारिक बयान में बताया कि ये अगली पीढ़ी की मिसाइल आधारित तारपीडो डिलिवरी प्रणाली है। डीआरडीओ ने बतायाकि परीक्षण के दौरान मिसाइल की सभी क्षमताओं का सफलतापूर्वक प्रदर्शन देखने को मिला। इस उन्नत मिसाइल प्रणाली के लिए डीआरडीओ की कई प्रयोगशालाओं ने विभिन्न प्रौद्योगिकियां विकसित की हैं। नौसेना को जल्द ही इसकी सौगात मिलेगी। 

टैंक रोधी मिसाइल का भी सफल परीक्षण किया
गौरतलब है कि इस महत्वपूर्ण परीक्षण से ठीक 2 दिन पहले डीआरडीओ और वायु सेना ने स्वदेश में तैयार और विकसित टैंक रोधी मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। ये परीक्षण पोखरण रेंज में किया गया था। इस टैंक रोधी मिसाइल की खास बात ये है कि इसे हेलिकॉप्टर से लांच किया जा सकता है। स्वदेशी हथियार प्रणालियों का हाल में ये तीसरा परीक्षण था। ये काफी खास था।