logo

हाथी ने कुचल कर ली युवक की जान! महिला पर भी किया जानलेवा हमला, घरों को पहुंचाया नुकसान

7381news.jpg
द फॉलोअप टीम, जामताड़ा: 

राज्य के कई जिलों में हाथियों का उत्पात जारी है। जाता मामला जामताड़ा का है। जामताड़ा  थाना क्षेत्र के चलाना पंचायत स्थित चालना गांव में मंगलवार को हाथियों ने जमकर उत्पादत मचाया। यहां घर से बाहर निकले एक युवक को हाथी से अपनी सूड़ में उठाकर जमीन पर पटक दिया। हाथी ने इसके बाद युवक के सीने में पैर रखकर उसे कुचल दिया।

जानलेवा हमले में हो गयी युवक की मौत
हाथी द्वारा किये गये इस जानलेवा हमले में युवक की मौत हो गयी। हाथी द्वारा हमले में मारे गए युवक की पहचान कासिम मियां के 35 वर्षीय बेटे फुरकान अंसारी के रूप में की गयी है। फुरकान किसी काम से अपने घर से बाहर निकला था तभी हाथी ने उसे अपना शिकार बना लिया। परिजनों और ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की ह। 

वैद्यनाथडीह में हाथी ने महिला को कुचला
हाथी ने वैद्यनाथडीह गांव में भी एक महिला को इसी तरह कुचल दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। हमले के बाद हाथी जंगल की तरफ भाग गया। बताया जाता है कि ये पूरी घटना मंगलवार सुबह 3 बजे की है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में काफी दहशत है। 

युवक के पेट में घुस गया था हाथी का दांत
चालना पंचायत के मुखिया मैनेजर मंडल ने बताया कि सूड़ द्वारा उठाने जाने से हाथी का एक दांत युवक के पेट में घुस गया था। हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया और लगातार इलाके में भटक रहा है। चालना गांव के ही टुडुकडीह टोला में जोगेश्वर मरांडी के घर को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। लोगों ने वन विभाग से इस समस्या से निजात दिलाने को कहा है।