logo

कुएं में गिर गया हाथी का बच्चा, निकालने में जुटी वन विभाग की टीम

8060news.jpg
द फॉलोअप टीम, गिरिडीह:

सरिया थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड इन दिनों घूम रहा है। झुंड में से हाथी का बच्चा रविवार की रात में कुएं में गिर गया।  वन विभाग की टीम को बुलाया गया। हाथी के बच्चे को निकालने के लिए टीम जुटी ग्रामीणों की भीड़ हाथी के बच्चे को देखने के लिए जुट गई है ।खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू का कार्य जारी है।

इसी हाथी के झुंड ने एक को कुचला था
बता दें कि सरिया थाना क्षेत्र में इस जंगली हाथियों के झुंड ने एक युवक को कुचल दिया था।  युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के निमाटांड निवासी अजय शर्मा के रूप में की  गयी थी। इलाके में पिछले कुछ दिनों से भटके हुए जंगली हाथियो का उत्पात जारी है। जंगली हाथी कभी किसी का घर क्षतिग्रस्त कर देते हैं तो कभी किसी को मार डालते हैं।