logo

हाथियों के झुंड ने बर्बाद किये फसल, किसानो को दिया जाएगा मुआवजा

3026news.jpg
द फॉलोअप टीम, लातेहार
हाथियों के एक झुंड ने लातेहार जिले के हेरहंज ब्लॉक क्षेत्र के हुन्द्रा गांव में मंगलवार की रात जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने खेतों में लगी फसलों और अनाज को बर्बाद कर दिया। बताया जा रहा है कि झुंड में 8 हाथी थे। रात के अंधेरे में वे गांव के खेतों में घूमते रहे, जिससे ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ। गांव में हाथियों के आने से ग्रामीण काफी दहशत में हैं।

किसान को मुआवजा दिया जाएगा
किसान बलराम भगत, राजकुमार राव समेत कई लोगों ने बताया कि रात को अचानक हाथियों का झुंड खेत में आ धमका। देखते ही देखते फसलों को बर्बाद कर दिया। एक जुट हुए ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है। रेंजर पीपी साहू ने बताया कि मुझे जानकारी मिली है और लोगों को जागरूक करने के लिए मैंने वनकर्मियों की टीम को भेज दिया था। ग्रामीण सतर्क रहें। जो भी नुकसान होगा, उसका मुआवजा दिया जाएगा