द फॉलोअप टीम, दुमका:
राज्य में जंगली हांथियों का तांडव जारी है। इसी कड़ी में जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़घट्टा गांव में सुबह एक जंगली हाथी ने घर में सो रही एक महिला को कुचल कर मार डाला। घटना की सूचना मिलने पर वनरक्षी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को वन विभाग की ओर से चार लाख रुपये मुआवजा के तौर पर दिया जाएगा। मृतक महिला सो रही थी।
पड़ोसी के यहां सोने गई थी महिला
ग्रामीणों के मुताबिक मृतका मेला सोरेन के गांव में शादी थी और लोग बारात गए हुए थे। ऐसे में मेला सोरेन अपने एक रिश्तेदार मरियम के घर सोने आ गई थी। सुबह चार बजे एक जंगली हाथी ने उन दोनों पर हमला कर दिया। मरियम तो भागने में सफल हो गई लेकिन मेला सोरेन को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। फिलहाल घटना की सूचना पर अंतिम संस्कार के लिए कुछ राशि विभाग की ओर से दी जाएगी।