द फॉलोअप टीम, रांचीः
राज्य में जंगली हांथियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा। जिले के लापुंग थाना क्षेत्र (Lapung Police Station Area) में भी दो जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। ये जंगली हाथी घरों को ध्वस्त कर अनाज खा रहे हैं। खेतों में भी लगी फसल को रौंद कर बरबाद कर रहे हैं। खलिहान में भी रखे अनाज को ये हाथी चट कर रहे है। स्थानीय लोग दहशत में हैं।
घर को किया क्षतिग्रस्त
जानकारी के अनुसार बलांदु गांव (Balandu Village) में जंगली हाथी ने चीड़ू उरांव के घर के एक हिस्से को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में घुसकर रखा धान खा लिया। घटना के वक्त घर में चिड़ू उरांव का बेटा अनिल उरांव सो रहा था। घर के टूटने की आवाज सुनकर उसकी नींद टूटी और सामने में हाथी को देखकर वह अपनी जान बचाकर घर के पीछे से भाग निकला।