logo

केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर किया था कॉल, उड़ा लिए थे लाखों रुपये...CID ने किया गिरफ्तार

16029news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
बैंक के नाम पर कॉल करके ठगी का मामला अक्सर सामने आता है। एक मामाला सामने आया है, जिसमें अपराधी फर्जी बैंक मैनेजर बनकर लोगों के खाते से पैसा उड़ा लिया करता था। अपराधी को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम तनुप कुमार उर्फ तनुप दत्त है। तनुप कुमार केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर बैंक ग्राहक के खाते से 2 लाख 24 हजार रुपये उड़ा लिया था। आरोपी मूलरूप से दुमका जिला का रहने वाला है। आरोपी हैदराबाद में भी साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुका है। 

कई चीजें हुई बरामद 
आरोपी के पास एक मोबाइल, एक एटीएम और दो सिम कार्ड बरामद किया गया है। पूछताछ के में आरोपी ने अपने कई साथियों के नाम भी बताये है। उसकी निशानदेही पर CID अन्य अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।


2018 में उड़ाया था पैसा 
CID SP ने बताया कि 2018 में शिकायतकर्ता संजय कुमार पांडे के मोबाइल पर साइबर अपराधी ने फोन किया था। फोन कर KYC अपडेट करने की बात कही गयी थी और खाते से पैसा उड़ा लिया था। उन्होंने बताया कि संजय कुमार ने आरोपी को मैनेजर समझ लिया था, इसलिए वह झांसे में आ गया था। उसने अपना सारा डिटेल बता दिया था। आरोपी ने उसके खाते से तीन से चार बार में पैसा निकाला था।